11 Amazing Facts about Cristiano Ronaldo in Hindi

cristiano ronaldo facts in hindi
cristiano ronaldo doing a goal that highlights his dominance in international football

Facts About Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo फुटबॉल की दुनिया का एक ऐसा महान खिलाड़ी, जिन्हें Cr7 के नाम से भी जाना जाता है। रोनाल्डो पुर्तगाल के रहने वाले हैं और उन्होंने पुर्तगाल के मदिरा दीप से लेकर दुनिया के बड़े से बड़े स्टेडियम का सफर तय किया। बेशक आज उन्होंने अपनी मेहनत और अपने टैलेंट से करोड़ों रुपए कमा लिए लेकिन किसी समय पर वो इतने गरीब थे के उनके पास दो वक्त की रोटी खाने के भी पैसे नहीं होते थे।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इसी शानदार सफर के पीछे कुछ रोचक तथ्य मौजूद है जो हम आपको बताएंगे।

Fact No.1

Cristiano Ronaldo Birth, Family and Childhood

  • Birth – Cristiano Ronaldo का जन्म 5 फरवरी 1995 को पुर्तगाल के एक गरीब परिवार में हुआ। रोनाल्डो के जन्म के वक्त उनकी फैमिली इतनी गरीब थी कि उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल था।
  • Family – क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता का नाम Jose Dinis Aveiro था जो कि माली का काम।करते थे और उनको मां का नाम Maria Dolores Dos Santos Aveiro है जो कुक और क्लीनर का काम करती थी।
    क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक बड़े भाई है जिनका नाम Hugo Aveiro है और उनकी 2 बहने भी हैं जिनके नाम Elma Aveiro और Liliana Aveiro है।
    रोनाल्डो की पत्नी का नाम Georgina Rodriguez है और रोनाल्डो के बच्चों के नाम Cristiano Ronaldo Jr, Eva and Mateo, Alana Kartana और Bella है।

 

Fact No.2

Cristiano Ronaldo’s Mother Abortion Decision

भले ही Cristiano Ronaldo दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनकी मां उन्हें जन्म ही नहीं देना चाहती थी क्योंकि उनके पहले ही तीन बच्चे थे और गरीबी के कारण उन तीनों को पाल पाना बहुत ही मुश्किल था इसीलिए वह अपने चौथे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी लेकिन जब उन्होंने डॉक्टर से सलाह की तो डॉक्टर ने उन्हें अबॉर्शन करने से मना कर दिया।

Fact No. 3

Cristiano Ronaldo Heart Surgery

Cristiano Ronaldo को बचपन से ही फुटबॉल से बहुत लगाव था वो अपने दिन के 7 से 8 घंटे ग्राउंड में ही बिताते थे लेकिन एक दिन उन्हें पता चला कि उनके दिल में छेद है और डाक्टर ने कहा कि या तो रोनाल्डो को इसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा या फिर हमेशा के लिए फुटबॉल छोड़ना पड़ेगा क्योंकि डाक्टर ने उन्हें दौड़ने से मना कर दिया लेकिन रोनाल्डो को फुटबॉल से इतना प्यार था कि वो फुटबॉल नहीं छोड़ना चाहते थे अब उनके सामने दिक्कत यह थी कि डाक्टर ने कहा था कि ऑपरेशन करवाने में रिस्क है ऑपरेशन के बाद रोनाल्डो को जान भी जा सकती है।

Cristiano Ronaldo फुटबॉल खेलना चाहते थे इसलिए उन्होंने रिस्क लेने का फैसला किया और अपने हाथ की सर्जरी करवाई। जिसके बाद वो बिल्कुल स्वस्थ हो गए और फिर से फुटबॉल खेलने लगे।

Fact No. 4

CR7 International Career

अब जान लेते हैं कि रोनाल्डो को CR7 क्यों कहा जाता हैं। दरअसल जब 2003 में रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल हुए तब उन्हें जर्सी का 7 नंबर मिला और जब से उन्हें 7 नंबर की जर्सी मिली तब से ही उनकी किस्मत चमकने लगी।  उनकी मेहनत और लग्न के साथ 7 नंबर की जर्सी ने भी उनकी किस्मत में चार चांद लगा दिए। उनकी Fan Following दिन-ब-दिन बढ़ती गई। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस को उनकी जर्सी का नंबर भी काफी पसंद आया जिसके बाद उनके फैंस उन्हें CR7 बोलने लगे (CR का मतलब Cristiano Ronaldo और 7 जर्सी नंबर)।

Cristiano Ronaldo को 7 नंबर की जर्सी सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने दी थी और 2013 में उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि रोनाल्डो ने उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी दिखाई देता था जो जर्सी नंबर 7 की विरासत को संभाल सकता है और उसे और भी आगे ले कर जा सकता हैं।

Cristiano Ronaldo शुरू से 7 नंबर जर्सी नहीं चाहते थे। उन्होंने 28 नंबर जर्सी की मांग की थी लेकिन सीनियर्स ने उन्हें 7 नंबर की जर्सी दी।

2019 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि 7 नंबर मेरे लिए बहुत ही भाग्यशाली है।

आपको बता दे रोनाल्डो के कुछ बिजनेस भी है जैसे कपड़े, जूते, परफ्यूम, होटल और उनके सभी बिजनेस ब्रांड का नाम CR7 है।

Fact No. 5

Cristiano Ronaldo First (Debut) International Match 2003

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 20 अगस्त 2003 को पुर्तगाल की टीम से कजाकिस्तान के खिलाफ खेला था। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोनाल्डो ने अपने पहले मैच में कोई भी गोल नहीं किया था लेकिन उन्होंने एक खास पास देकर मदद की थी जिस वजह से पुर्तगाल को टीम यह मैच जीत गई। उनके खेलने की गति, skills और टाइमिंग इतनी शानदार थी कि पहले ही मैच लोगों का ध्यान रोनाल्डो की तरफ हो हुआ।

Fact No. 6

Cristiano Ronaldo’s First Goal

Cristiano Ronaldo ने 2004 में यूईएफए यूरो टूर्नामेंट में  पुर्तगाल को राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया। उस समय रोनाल्डो की उम्र सिर्फ 19 साल थी। यह मैच ग्रीस के खिलाफ खेला गया था और इस मैच में एक खास बात और थी कि रोनाल्डो ने इस मैच में मिडफील्डर और विंगर की दोहरी भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट मैच में रोनाल्डो ने दो गोल किए और 2 पास दिए जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल कर लिया गया।

इस टूर्नामेंट में रोनाल्डो का प्रदर्शन काफ़ी बढ़िया रहा और पुर्तगाल की टीम फाइनल में पहुंच गई, हालांकि पुर्तगाल की टीम यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाई लेकिन इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल कर रोनाल्डो ने यह साबित कर दिया कि वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं। इस मैच में उनकी ड्रिबलिंग, पासिंग, गोल स्कोरिंग, और खेल को समझने की क्षमता ने यह साबित कर दिया कि वो एक आल राउंडर हैं।

कोच लुइज़ फेलिप स्कोलारी ने टूर्नामेंट के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तारीफ़ करते हुए कहा “रोनाल्डो पुर्तगाल टीम का आने वाला भविष्य है”

Fact No. 7

Crying Baby Cristiano Ronaldo

रोनाल्डो बचपन में अपना ज्यादा समय फुटबॉल खेलने में बिताते थे लेकिन जब किसी दिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो वह ग्राउंड में ही रोने लग जाते जिस वजह से उनको Crying Baby कहने लगे। ऐसे ही जब पुर्तगाल की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच कर ग्रीस से हार गई तब भी रोनाल्डो ग्राउंड में ही रोने लगे।

Fact No. 8

Siiiiii-Siiiiii

क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच जीतने के बाद जोर से “suuuuuuuuu” चिल्लाते हैं इसके पीछे का कारण यह है कि जब रोनाल्डो रियल मैड्रिड की तरफ से खेलते थे तो जब भी रोनाल्डो गोल करते तो उनके फैंस जोर जोर से “siiiii-siiiii” चिल्लाने लगते। पुर्तगाल को भाषा में “siiiii” का मतलब “yes” होता है। इसी बात को रोनाल्डो ने ध्यान में रखा और अपने Fans के लिए रोनाल्डो “siuuuuu” चिल्लाते लगे और साथ में एक pose भी देते।

Fact No. 9

Cristiano Ronaldo’s Father Death Due to Alcohal

क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी भी तरह का कोई भी नशा नहीं करते इसके पीछे का कारण उनके पिता जी की शराब की लत है। रोनाल्डो के पिता को शराब पीने की बुरी आदत सी और 52 साल की उम्र में शराब पीने के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गई इसलिए रोनाल्डो शराब या कोई और नशा भी नहीं करते।

Fact No. 10

Cristiano Ronaldo Avoid Tattoos

ज्यादातर सेलेब्रिटी अपने शरीर पर कोई न कोई Tattoo बनवाते हैं लेकिन रोनाल्डो ने अपने शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी टैटू नहीं बनवाया है क्योंकि वो अक्सर हो खून दान करते रहते हैं और टैटू बनवाने से कैंसर या किसी और तरह की कोई बीमारी हो सकती है जो Blood Donate करने से दूसरे व्यक्ति के अंदर भी वो बीमारी जाने का डर होता हैं।

Fact No. 11

Cristiano Ronaldo Fan Following

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनके Fans उनके लिए पागल रहते हैं जिसका का अंदाजा इन बातों से लगाया जा सकता है-

  • एक बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो के आगे कोका-कोला की bottle पड़ी थी और रोनाल्डो ने कोका-कोला की bottle को उठा कर नीचे रख दिया और पानी की बोतल को आगे रखते हुए बोले “आगुआ”। पुर्तगाल को भाषा में इसका मतलब होता है “पानी”। जिस से कोका कोला कंपनी को 4 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ और कोका कोला के शेयर की कीमत में भी 1.6% तक गिरावट आई।
  • एक बार रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Shayk ने रोनाल्डो से ब्रेकअप होने के बाद लोगों को कहा कि अगर तुम लोग मुझे सिर्फ इस वजह से जानते हो कि मैं रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड हूं तो मुझे अभी unfollow कर दीजिए, जैसे हो यह बात रोनाल्डो के Fans तक पहुंची तो सिर्फ 24 घंटे में shayk को इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन लोगों ने unfollow कर दिया।
  • जब रोनाल्डो ने यूट्यूब पर चैनल बनाया तो मात्र 90 मिनट में 10 लाख लोगों ने उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लिया और 24 घंटे में 20 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *