Amazing Facts about Shreyas Iyer in Hindi

Shreyas Iyer, क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम जिसने अपने टैलेंट के जलवे दिखा कर लोगों के दिलों पर राज किया, खास तौर पर पंजाबियों के दिलों पर, जब उन्होंने 2025 के IPL में अपनी शानदार कप्तानी से पंजाब की टीम को फाइनल में पहुंचा कर पंजाबियों के दिल जीत लिए।

श्रेयस अय्यर ने छोटे से क्रिकेट ग्राउंड से लेकर इंटरनेशनल स्टेडियम तक अपना टैलेंट दिखाया। श्रेयस अय्यर का Breakthrough 2015-16 रणजी ट्रॉफी में आया। जहां पर उन्होंने 1321 रन बनाए और वहां से ही उनकी एंट्री IPL में हुई।

श्रेयस अय्यर अपनी शानदार बैटिंग और कुल कप्तानी के लिए काफी फेमस है। उन्होंने Delhi Daredevils, KKR aur Punjab Kings टीम्स के लिए कप्तानी की और इन टीमों को फाइनल तक पहुंचाया।

श्रेयस अय्यर अपनी इंजरी में भी खेलते हैं और अपना बैटिंग टैलेंट दिखाते हैं, उनके स्टाइलिश कवर ड्राइव्स देखने लायक होते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे श्रेयस अय्यर के बारे में रोचक तथ्य।

1. Personal Life, Birth and Family

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को चेंबूर, मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता का नाम संतोष अय्यर है और वो एक बिजनेसमैन हैं, श्रेयस अय्यर की माता जी का नाम रोहिणी अय्यर है और वो हाउस वाइफ हैं। श्रेयस की एक बहन भी है जिनका नाम Shresta Iyer है।

 

Education

श्रेयस अय्यर ने डॉन बोस्को स्कूल, माटुंगा, मुंबई से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और श्रेयस ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से अपनी बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री पूरी की।

श्रेयस अय्यर शुरू से ही एक अच्छे लीडर रहें हैं, कॉलेज की क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर ने अपना खूब नाम चमकाया, उन्होंने अपने कॉलेज में यूनिवर्सिटी लेवल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को 6 ट्रॉफ़ी जितवाई।

Early Cricket Love

श्रेयस अय्यर ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, पहले गली क्रिकेट खेलते थे, जब श्रेयस 10 साल के थे तब उन्होंने अपनी कॉलोनी में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों में Dominate करना शुरू कर दिया।

एक बार जब श्रेयस अय्यर लोकल ग्राउंड (शिवाजी पार्क जिमखाना) में क्रिकेट खेल रहे थे तो उस समय के काफी फेमस कोच प्रवीण आमरे की नज़र श्रेयस पर पड़ी, तब प्रवीण आमरे ने श्रेयस के टैलेंट को पहचाना और उन्हें अच्छी कोचिंग देने का फ़ैसला किया। प्रवीण आमरे ने उन्हें एग्रेसिव बैटिंग और तकनीक इंप्रूव करने में मेंटर किया।

Personality and Hobbies

श्रेयस अय्यर एक मज़ेदार और बिंदास इंसान हैं, वह अपनी टीम के साथ अक्सर मस्ती करते रहते हैं।

श्रेयस अय्यर को फुटबॉल, टेनिस, मूवीज और स्विमिंग बहुत पसंद हैं। वह अक्सर Netflix और Marvel मूवीज देखते रहते हैं।

श्रेयस अय्यर Animal Lovers भी हैं, उन्होंने अपने घर में Dogs पाल रखें हैं और वो गली के कुत्तों को भी खाना खिलते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं।

श्रेयस अय्यर एक फैशनेबल इंसान है। उन्हें फैशन करना बहुत पसंद है और वह अपने स्टाइल्स फैशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर upload करते रहते हैं। आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (shreyasiyer96) पर उनके फैशन और स्टाइल को देख सकते हैं।

Shreyas Iyer Net worth and Assets

अगर बात करे श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ की तो 2025 तक श्रेयस अय्यर की Net Worth 70 से 80 करोड़ तक है। उनकी कमाई IPL से तो आती है साथ में वो endrosement से भी काफी अच्छा कमा लेते हैं। जिन कंपनियों की वो एंडोर्समेंट करते हैं उनमें BoAt, MyProtein, Google Pixel, Dream11, Fresca Juices, Manyavar, CEAT शामिल हैं।

श्रेयस अय्यर के पास एक लक्जरी घर भी है जो मुंबई में है और उसकी कीमत तकरीबन 11.85 करोड़ है। इसके इलावा उनके पास लेंबोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, और ऑडी S5 कार भी है।

 

2. Cricket Journey From Domestic to International Stardom

Early Domestic Career

First Step

श्रेयस अय्यर ने ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में मुंबई के लिए Age-Group क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया, तब उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी और खींचा।

2014 मैं श्रेयस अय्यर को मुंबई के लिए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चुना गया जिसमें श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करके लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी और इसी शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से बाद में उनका सिलेक्शन सीनियर टीम में किया गया।

List A Debut (Vijay Hazare Trophy 2014)

श्रेयस अय्यर ने नवंबर 2014 में मुंबई के लिए डेब्यू किया। उस सीजन में उन्होंने 273 रन बनाए जिसमें 2 अर्ध शतक भी शामिल थे।

First Class Debut (Ranji Trophy 2014-15)

श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2014 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया। इस सीजन में श्रेयस ने 809 रन बनाए। उनका यह प्रदर्शन मुंबई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था।

Breakout Season (Ranji Trophy 2015-16)

श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2015-16 के सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, इस सीजन में श्रेयस ने 1321 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्ध शतक शामिल हैं। इसमें उनकी एवरेज 73.38 रही और 1321 रन रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन था इससे पहले VVS Laxman 1415 रन बना कर पहला स्थान हासिल कर चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने मुंबई को 41वीं रणजी ट्रॉफी जीतने में अहम रोल निभाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें IPL में कॉन्ट्रैक्ट मिला और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उनकी सिलेक्शन कर ली गई।

International Career

T20

श्रेयस अय्यर ने 1 नवंबर 2017 को न्यू जीलैंड के खिलाफ अपना पहला T20 मैच डेब्यू किया जिसमें उन्होंने बैटिंग तो नहीं की लेकिन उस मैच में शानदार फील्डिंग करके अच्छा प्रभाव बनाया।

ODI

श्रेयस अय्यर ने अपने ODI कैरियर को शुरुआत 10 दिसंबर 2017 को की जिसमें उन्होंने अपना पहला डेब्यू मैच श्री लंका के खिलाफ खेला। पहली इनिंग में वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की।

Test

श्रेयस अय्यर ने 25 नवंबर 2021 को न्यू जीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू मैच खेला जिसमें उन्होंने पहली इनिंग में 105 रन बनाए और दूसरी इनिंग में श्रेयस ने 65 रनों की पारी खेली। यह इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले अपने टेस्ट करियर के पहले 2 मैचों में ही शतक और अर्ध-शतक लगाया था।

 

Key Performance

• सन् 2019 में श्रेयस अय्यर ने वेस्ट इंडीज सीरीज में एक ODI मैच के एक ही ओवर में 31 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर यह रिकॉर्ड किसे पहले इंडियन ने अपने नाम किया था।

• फरवरी 2022 में श्रेयस अय्यर ने T20 दौरे पर 3 अर्ध-शतक लगाए। इस सीरीज की एक इनिंग में उन्होंने 57 नाबाद रन बनाए, दूसरा अर्ध शतक उन्होंने 74 रनों का बनाया उसमें भी वो नाबाद रहे और तीसरे अर्ध शतक में वो 60 रन बना कर आउट हो गए।

• क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने 530 रन बनाए जिसमें उन्होंने 66.25 की एवरेज से खेला और इसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्ध-शतक बनाए। वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी खेली।

• सन् 2025 में श्रेयस अय्यर चैंपियन ट्रॉफी खेले जिसमें वो टूर्नामेंट के दूसरे highest Run Scorer रहे। इंडिया के लिए वो Title Winning Champion रहे। दुबई की कठिन पिच पर उन्होंने 98 गेंदों में 79 रनों की शानदार पाली खेली। श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 का ICC Men’s Player of the Month अवॉर्ड भी मिला।

Batting Style

• श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं वो हमेशा चौथे या पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं। श्रेयस स्पिनर के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं।

• उनके कवर ड्राइव्स, Lofted shots उन्हें काफ़ी special बनाते हैं।

• श्रेयस अय्यर शुरू से ही शॉर्ट पिच बाल पर struggle करते हैं लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को भी 2024-25 में सुधार लिया।

IPL Career

Delhi Daredevils/Capitals (2015-21)

अपने IPL के शुरुआत में श्रेयस अय्यर को Delhi Daredevils ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा और यह अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड था, अब तक इतनी कीमत पर कोई भी खिलाड़ी नहीं खरीदा गया था।

अपने डेब्यू सीजन में श्रेयस ने 439 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 अर्ध-शतक भी लगाए और इस सीजन में उन्हें Emerging Player of the Year का अवॉर्ड भी मिला।

IPL 2018 सीजन में श्रेयस अय्यर को Delhi Daredevils का कप्तान बना दिया गया तब उनकी आयु 23 साल और 142 दिन थी। IPL के इतिहास में श्रेयस अय्यर चौथे youngest कप्तान थे।

श्रेयस अय्यर ने सन् 2020 में Delhi Daredevils को पहली बार IPL के फाइनल तक पहुंचाया हालांकि वो यह मैच नहीं जीत सके और मुंबई इंडियन से हार गए।

Kolkata knight Riders (2022-2024)

IPL 2022 में KKR की टीम के लिए श्रेयस अय्यर को Auction में 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा गया और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए उन्हें कप्तान बना दिया गया।

श्रेयस ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को Third Title दिलवाया। इस सीजन में उन्होंने 351 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 अर्ध शतक भी लगाए और इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 146.86 के रहा।

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का फाइनल मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ और यह फाइनल मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने जीत लिया।

Punjab Kings 2025

सन् 2025 के IPL Auction में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा गया जो के आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा Auction Bid था क्योंकि इसी सीजन में Rishab Pant को 27 करोड़ में खरीदा गया था।

इस आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान बना दिया गया और उन्होंने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रनों को नाबाद पारी खेली और अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर गए हालांकि इस सीजन में भी वो फाइनल मैच नहीं जीत पाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 रन से हार गए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *